बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली। लेह से कोरोना की जांच के नमूने लेकर चंडीगढ़ जा रहे वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर की गुरुवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के जवान एक घंटे के बाद उसको वापस हिंडन एयरबेस पर ले गए।
वायुसेना का चीता हेलीकॉप्टर कोविड-19 के मिशन पर लगाया गया था। इस हेलीकॉप्टर से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह जिले में कोरोना की जांच के लिए इकठ्ठा किये गए नमूनों को लेकर चंडीगढ़ भेजे जा रहे थे। इस बीच हिंडन एयरबेस से तीन नॉटिकल मील दूर अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और वह हवा में लहराने लगा। हेलीकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलटों ने आनन-फानन में हेलीकॉप्टर को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षित उतार दिया और हिंडन एयरबेस को इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी। वायुसेना ने सिविल प्रशासन को हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग किये जाने की सूचना दी जिससे बागपत जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
वायुसेना के प्रवक्ता ने पायलटों द्वारा की गई इमरजेंसी लैंडिंग को उचित बताते हुए कहा है कि दोनों पायलटों की सूझ-बूझ से किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस बीच वायुसेना ने हिंडन एयरबेस से दूसरा हेलीकॉप्टर मैकेनिकों के साथ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भेजा और स्थानीय प्रशासन की मदद से चीता हेलीकॉप्टर में आई खराबी को एयरफोर्स के मैकेनिकों ने ठीक किया और हिंडन एयरफोर्स स्टेशन लेकर रवाना हो गए।