Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में भारी मात्रा में पकड़ाया अवैध शराब…कांग्रेस नेता साथियों साथ कर...

मुंगेली में भारी मात्रा में पकड़ाया अवैध शराब…कांग्रेस नेता साथियों साथ कर रहा था तस्करी…

2192
0

मुंगेली/ पुलिस अधीक्षक मुंगेली डी श्रवण के निर्देशन में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने व लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिये लगातार प्रयास जारी है तथा अतंराज्यीय अवैध शराब की तस्करी हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला मुंगेली में जिले के समस्त बार्डर को सीलबद कर लॉकडाउन के नियमो का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला डिन्डौरी मध्यप्रदेश की ओर से अवैध रूप की शराब तस्करी की सूचना पर जिला मुंगेली के चौकी खुडिया थाना लोरमी में दिनांक 15.04.2020 को घटनास्थल ग्राम मौहामाथा तिराहा के पास रात्रि में नाकाबंदी की गयी थी, तभी बंजारी घाट(फॉरेस्ट एरियर)-औरापानी- के रास्ते से खुड़िया की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन कमांक- सीजी-28 जे-3073 की चेकिंग की गयी। चेंकिग के दौरान उक्त वाहन से 1 एक कार्टून में अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग 03 बाटल कीमती 2220 रूपये, 2 दो कार्टून में अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज व्हिस्की 48 आधी कीमती 17760 रुपये, 3 कार्टून में अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज विस्की का 128 पाव कीमती 23040 रूपये, एक सफेद कार्टून में अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की का 50 पाव कीमती 4500 रूपये जुमला 52.290 बल्क लीटर जुमला कीमती 47520 रूपये परिवहन करते पाये जाने से जप्त कर, आरोपी वाहन चालक (राजेन्द्र साह पिता बडकू राम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन गीधा थाना मुंगेली.एवं साथ में बैठे राहुल सिंह पिता योगेन्द्र सिंह उम्र 37 वर्ष साकिन बोडतरा थाना लोरमी पवन गंधर्व पिता लक्ष्मीचंद साकिन तखतपुर जिला बिलासपुर को मौके से वाहन मय शराब पकड़े गये है जिन्हे विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं इनके साथ वाहन में बैठे दो अन्य लोग मौके से फरार हो गये है जिनकी पतासाजी की जा रही है उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध चौकी खुडिया (थाना लोरमी) में अपराध कमाक 183/20 धारा 188 भादवि 34(1)क(2) 59क आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस सपूर्ण कार्यवाही में अति पुलिस अधीक्षक सी.डी. तिर्की एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोरमी ए.के.खान के मार्गदर्शन में चौकी खुडिया प्रभारी चिंतामणी मालाकार के नेतृत्व में, आरक्षक 219 तारकेश्वर सिंह, आर.128 बुदेल पटेल, आरक्षक 303 मुकेश मिश्रा आरक्षक 21 कृष्णा राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।