Home खेल भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9 प्लेयर,...

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9 प्लेयर, धोनी लिस्ट में सबसे नीचे

22
0

नई दिल्ली
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। यह टूर्नामेंट का 16वां संस्करण है। इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका में होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी। भारत अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को करेगा। टीम इंडिया की पहले मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ना है। चलिए, आपको भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 9 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी सबसे नीचे हैं।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैचों में सर्वाधिक रन जुटाने वाले टॉप-9 प्लेयर्स की सूची में दोनों देशों के पांच-पांच खिलाड़ी हैं। फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने कुल 432 रन बनाए हैं। उनके बाद भारत के कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने अब तक 407 रन जोड़े हैं। रोहित आगामी टूर्मामेंट में 26 रन बनाती ही शोएब को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएंगे।

भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली स्थान पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 350 रन जुटाए हैं। पूर्ल पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनुस खान (238) चौथे, मोहम्मद हफीज (184) पांचवें और मोहम्मद यूसुफ (180) छठे पायदान पर हैं। भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग 179 रनों के साथ सातवें जबकि शिखर धवन 179 रन जुटाकर आठवें नंबर पर हैं। दिग्गज धोनी नौवें स्थान पर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध 169 रन बनाए हैं।