रायपुर
सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, छग के राज्यपाल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी तथा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा दिगर राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगयों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने उन्हें बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं संदेश भेजे है।
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने श्री बघेल के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन की कामना की। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने दूरभाष पर बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दूरभाष पर आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की। श्रीमती प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को दूरभाष पर आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा कुमारी, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर और सभापति श्री प्रमोद दुबे, उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, जनसंपर्क एवं परिवहन विभाग के आयुक्त श्री दीपांशु काबरा, संचालक जनसंपर्क श्री सौमिल रंजन चौबे, दुर्ग विधायक श्री अरुण वोरा एवं दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शम्मी आबिदी, ओएसडी पीएचक्यू श्री डीएम अवस्थी, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, श्री अंकित आनंद, डॉ. एस. भारतीदासन, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर ग्रामीण श्री अजय यादव, संचालक प्रशासन अकादमी श्री टीसी महावर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दीं।