Home छत्तीसगढ़ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ : जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

36
0

नारायणपुर

कलेक्टर अजीत बसंत के निदेर्शानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी, रविकांत ध्रुवे, महिला दिवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में विगत 21 अगस्त को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि परियोजना अधिकारी ओरछा श्रीमती प्रतिभा शर्मा, विशिष्ट अतिथि परियोजना अधिकारी नारायणपुर श्रीमती शैल उसेण्डी, कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री मनोज बागड़े, प्राचार्य शासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर, श्रीमती किरण, नेवाल चतुवेर्दी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री अजीत सिंह, श्रीमती कोता गाडज् एवं अन्य शालाओं से आये शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

विभिन्न गतिविधियों जैसे रंगोली, निबंध, चित्रकला, भाषण के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  के उद्देश्य को साधक किया गया एवं रैली के माध्यम से बेटियों को बचाने, पढ़ाने एवं भू्रण हत्या जैसे अपराध को रोकने हेतु जागरुकता जन-जन तक पहुंचाया गया। साथ ही उपस्थित जनों ने सपथ ग्रहण किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य, बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो ताकि बेटियां भी कदम से कदम मिलाकर साथ चल सकें और देश को गौरवान्वित कर सकें। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बी. रावटे के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सरिता बंजारी तथा समस्त स्टॉफ के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया गया।