मुंगेली / अभी हाल ही में कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है, जिससे रोज कमाने खाने वाले गरीब,मजदूर वर्ग के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी, ऐसे समय में कई व्यक्तियों और समाजसेवकों द्वारा जरूरतमंदों को जरूरत की सामग्री और राशन का सामान दिया जा रहा था और जमकर फोटोबाजी कर सोशल मीडिया/साइट्स में खुद का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, ऐसे में जो गरीब, मजदूर जो इन समाजसेवकों से जरूरत का सामान ले रहा था जब उसकी समाजसेवकों द्वारा फोटोबाजी की जाती हैं तब राहत सामग्री लेने वाला खुद को अपमानित महसूस करने लगता हैं, सोशल मीडिया पर इस मामलें कइयों न काफी टिप्पणियां भी की।
दिनांक 11 अपैल को मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर जरूरतमंदों को अनाज, सब्जी और अन्य खाद्य सामग्रियों का निःशुल्क बंटन विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं/दानदाताओं द्वारा किया जा रहा हैं समाजसेवकों/दानदाताओं द्वारा निःशुल्क सामग्री वितरण करते हुए उनके साथ फोटो/उनकी फोटो विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से साझा की जा रही हैं जिससे उनकी व्यक्तिगत गोपनीयता भंग होने की संभावना हैं, अतः मुंगेली कलेक्टर ने यह आदेश दिया कि समाजसेवी संस्थाओं/दानदाताओं अथवा अन्य द्वारा जो उपरोक्तानुसार की जाने वाली मदद से सम्बंधित तस्वीरें सोशल साइट्स पर साझा न किया जाए, परन्तु यदि वे आवश्यक समझे तो अपने रिकॉर्ड हेतु फोटोग्राफ्स अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं, कलेक्टर के इस आदेश की मुंगेलीवासियों ने खूब सराहना की।
Home छत्तीसगढ़ आखिरकार मुंगेली कलेक्टर ने निकाला आदेश…जरूरतमंदों को सामग्री वितरण कर फोटोग्राफी कर...