Home राज्यों से इस प्रदेश में कोरोना से हुई तीसरी मौत, मरीजों की संख्या में...

इस प्रदेश में कोरोना से हुई तीसरी मौत, मरीजों की संख्या में 364

128
0

तिरुवनन्तपुरम। केरल में कोरोना वायरस से तीसरी मौत हो गई है। कन्नूर के परियारम मेडिकल कॉलेज में पुडुचेरी के माहे के एक 71 वर्षीय मूल निवासी की मृत्यु हो गई। उनकी हालत बहुत गंभीर थी और उनकी किडनी काम नहीं कर रहीं थीं। वह पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे।केरल में कोरोना से पहली मौत का मामला 28 मार्च को आया था। 69 साल के ने कोच्चि मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था। इससे पहले शुक्रवार को केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए। इनमें दो लोग तबलीगी जमात से ताल्लुक रखते हैं। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 364 है
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि अब तक राज्य में 124 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। इनमें शुक्रवार को स्वस्थ हुए 27 लोग शामिल हैं। संक्रमित सात लोगों में से तीन कोविड-19 से बेहद प्रभावित कासरगोड के हैं। वहीं दो कन्नूर और दो मलप्पुरम जिले से हैं।