शहडोल
जिले व शहर में इन दिनों कुछ लोग अपने को आरटीओ एवं पत्रकार बताकर व्यवसाइयों से पैसे की मांग करते हैं और डरा धमकाकर पैसे ठग रहे हैं। ये लोग पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी पत्रकर बनकर उनसे संपर्क बनाए हुए हैं और उन्हीं अधिकारियों के साथ अपनी फोटो व पहुंच बताकर लोगों को ठग रहे हैं। ऐसे ही एक मामले की शिकायत क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शहडोल आशुतोष सिंह भदौरिया पुलिस अधीक्षक के यहां किया है।
शिकायत में बताया गया है कि शहडोल शहर निवासी मनोज गुप्ता उर्फ गुड्डन ने कोयला परिवहनकर्ता विवेकानंद शर्मा निवासी अनूपपुर से 50000 रुपए फर्जी तरीके से स्वयं के खाते में डलवाये गये है। इसकी शिकायत परिवहनकर्ता ने भी थाना कोतवाली मे की है। मनोज गुप्ता पूर्व मे भी ऐसे कृत्यों में संलिप्त रहा है। कभी परिवहन व कभी पुलिस विभाग के नाम पर ठगी करता रहा है।
आरटीओ ने बताया कि एक बार उसे समझाईश देने पर उसके द्वारा उनके विरुद्ध ही थाना सोहागपुर में जान से मारने की धमकी देने की फर्जी शिकायत कराई जा चुकी है। आरटीओ ने अपनी शिकायत में बताया कि इन दिनों गुड्डन खुद को पत्रकार बता कर विभिन्न अधिकारियो व व्यवसाइयो से पैसों की मांग भी करता है। आरटीओ ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि इस ठग व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही इनके साथ और भी जो लोग इस तरह धमकाया न जा सके।
कृत्य में संलंग्न है, उनकी जांच कर कार्रवाही की जाय। मालूम हो कि मनोज गुप्ता आरटीओ एजेंट के रुप में लंबे समय से जुड़ा हुआ है। और इस समय अपने को पत्रकार बता रहा है। इसके साथ और भी कुछ लोग है जो पत्रकारिता की आड़ में लोगों को डराधमाकर वसूली कर रहे हैं। जिला और पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि लोगों को पत्रकारिता के नाम से डराया-धमकाया न जा सके।