रायपुर। राज्य में जल्द ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा। इसके लिए रैपिड टेस्ट किट का आर्डर दिया जा चुका है, जल्द ही संदिग्धों की जांच की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को जड़ से खत्म करने तथा इस पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए राज्य शासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। राज्य शासन के त्वरित फैसले और ठोस निर्णय से आज छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना मुक्त राज्य की श्रेणी में सबसे आगे है। राज्य पूरी तरह से संक्रमण मुक्त रहे, इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्धों का रैपिड टेस्ट कराने का निर्णय किया है। इसके तहत राज्य के लिए प्रथम चरण में 75 हजार रैपिड टेस्ट किट का आर्डर किया जा चुका है। यह किट जल्द ही स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच जाएगा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसर संदिग्धों की जांच कराएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि इनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी आमजनों से अपील की है कि संूघने की शक्ति में कमी आने, भूख कम लगने, सूखी खांसी, सर्दी के साथ बुखार आने जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल अस्पताल पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जांच कराएं। ज्ञात हो कि राज्य कोरोना मुक्ति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ गया है। वर्तमान में राज्य में केवल दो मरीज इससे पीडि़त हैं। इनमें से एक जो कटघोरा से सबसे पहले लाया गया था उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है, चिकित्सकों ने इसके जल्द स्वस्थ्य होने की उम्मीद जताई है।