मुंगेली/ मुंगेली में एक ओर कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से प्रभावित जरूरतमंदों को राहत सामग्रियों का वितरण कर कई समाजसेवी फोटोबाजी में लगे हुए है तो वही दूसरी ओर देश में ऐसे भी लोग है जो देश की निःस्वार्थ सेवा कर अपनी अंतरात्मा को एक सुकुन दे रहे हैं ऐसा ही एक उदाहरण मुंगेली में देखने को मिला जहाँ देश की सेवा में लगे फौजियों में छुट्टी के दौरान भी जनसेवा का जज़्बा देखने को मिला, मुंगेली में 3 सेना के जवान छुट्टी के दौरान अपने घर आये हुए थे उस दौरान कोरोना का प्रकोप पूरी देश-दुनिया में फैला हुआ है जिसमें पूरा शासन-प्रशासन का अमला जनसेवा और राहत कार्यो में अपनी सेवा दे रहा हैं, डॉक्टरों, सफाई कर्मचारियों, अधिकारियों, जनसेवक सहित पुलिस प्रशासन इस ओर अपनी सेवा दे रहे है तो वही दूसरी ओर मुंगेली में छुट्टी में आये ग्राम चमारी के महेश कुमार, रोहराखुर्द के विशाल सिंह और चारभांटा के संतोष जो कि देश की सेना में कार्यरत है उनके द्वारा मुंगेली पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जनसेवा का कार्य किया जा रहा हैं जिसकी पुलिस प्रशासन सहित पूरे मुंगेलीवासियों ने सराहना की। समाचार लिखे जाने के दौरान यह जानकारी मिली हैं कि एक रिटायर्ड सैनिक द्वारा भी अपनी सेवा देने की इच्छा जाहिर की गई जिन्हें कोतवाली में आने कहा गया था उनके निर्णय का पुलिस विभाग ने स्वागत किया।
कोतवाली प्रभारी आशीष अरोरा ने कहा कि सेना के जवानों से सभी प्रेरणा लेते हैं उनके साथ काम करते अच्छा लगेगा, सेना या सैनिक ऐसा शब्द हैं जिनका सबके दिलों में अलग ही सम्मान बना हुआ रहता हैं फौजियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करना एक प्रेरणादायक कार्य हैं। टीआई अरोरा ने आगे कहा कि सेना के जवान के इस कार्य से सभी को गर्व हैं