धमतरी। कोरोना वायरस जहां एक वैश्विक महामारी के रूप में अपने पैर पसार रहा है। वहीं कुछ असामाजिक तत्व के लोग अवैधानिक कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ’पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु’ के द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
थाना मगरलोड को ’ग्राम सिरपुर के जंगल में भट्टी लगाकर अवैध महुआ शराब निर्माण हेतु’ महुआ पास व संसाधन एकत्रित किये जाने की सूचना मिलने पर उक्त सूचना की तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु ’अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे’ व ’पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रश्मिकांत मिश्र’ के मार्गदर्शन में थाना मगरलोड पुलिस टीम के द्वारा ’आज ग्राम सिरपुर के जंगल में रेड’ किये जाने पर ’करीबन 20 क्विंटल मिले महुआ पास एवं भी को नष्ट कर’ मौके पर मिले सामान को जप्त किया गया है। इस प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना मगरलोड के उप निरीक्षक सुभाष लाल एवं उनके टीम के द्वारा लगातार जंगलों में रेड कार्रवाई कर मौके पर मिले महुआ पास एवं अवैध शराब भियों को नष्ट किया गया है।