बीजिंग। वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पाया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 14.5 प्रतिशत युवा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दोबारा इससे संक्रमित हो गये।
यह अध्ययन चीन और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने किया है। शोध के अनुसार 262 मामलों में से 38 मामले ऐसे पाये गये, जब युवा ठीक होने के दो सप्ताह बाद दोबारा इस संक्रमण से ग्रसित हुए। यह अध्ययन दक्षिणी चीन के गुआंडोंग प्रांत से स्वास्थ्य अधिकारियों ने फरवरी के आखिर में किया, जिसमें लगभग 14 प्रतिशत मामलों में यह पाया गया कि युवा इस जानलेवा विषाणु से ठीक होने के दो सप्ताह के भीतर दोबारा इसकी चपेट में आ गए।
शोधकर्ताओं के अनुसार जो 38 लोग दोबारा इस वायरस से संक्रमित हुए उनमें सिर्फ एक व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक, जबकि सात की उम्र 14 वर्ष से कम थी। साथ ही वैज्ञानिकों ने पाया कि जो 38 लोग दोबारा संक्रमित हुए उनमें से कुछ ही लोगों ने हल्की खांसी और सीने में जकडऩ की शिकायत की जबकि किसी को भी बुखार नहीं हुआ।
उधर, इस संक्रमण के मुख्य केंद्र चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान के तोंगजी अस्पताल की टीम द्वारा पिछले महीने किये गये शोध में महज तीन प्रतिशत ऐसे मामले सामने आए, जब लोग दोबारा इस संक्रमण की चपेट में आए।