Home मध्यप्रदेश अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण पर की गई कार्रवाही

अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय एवं निर्माण पर की गई कार्रवाही

20
0

1680 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 43 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा जप्त

आबकारी अधिनियम के तहत 6 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध

 कटनी

कटनी में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन, विक्रय, निर्माण की रोकथाम हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी कटनी के मार्गदर्शन में मंगलवार को आबकारी वृत्त विजयराघवगढ़ के  शांतिनगर, बरेहटा, खिरवा, पथरहटा, में अभिषेक सिंह बघेल, आबकारी उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।

            अभियान के दौरान आबकारी की टीम बी द्वारा की गई कार्यवाही में कुल 1680 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 43 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा की जप्ती की गई तथा 6 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर नष्ट किया गया। जप्त किये गये लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि लगभग 90 हजार 500 रूपये है।

            उपरोक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक सुमोना दुबे, केशव प्रसाद उईके, आबकारी आरक्षक, शिवमूरत नामदेव, देवेन्द्र प्यासी, राजेश गौटिया, चन्द्र प्रकास त्रिपाठी, श्रीमती वीणा ब्रम्हवंशी सम्मिलित रहे। आबकारी अधिकारी नें बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही जिले में  लगातार जारी रहेगी।