बॉलीवुड निर्देशक टीनू आनंद अपनी सुपरहिट फिल्म शहंशाह का रीमेक बनाना चाहते हैं। चर्चा है कि टीनू आनंद फिर से शहंशाह बनाने का विचार कर रहे हैं। फिल्म में इस बार भी अमिताभ बच्चन टाइटल रोल निभाएंगे। टीनू आनंद ने कहा,मैं शहंशाह का रीमेक बनाऊंगा। लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को पहले खत्म होने दीजिए। यह अभी चरम पर पर है और इसलिए मैं यह नहीं बता सकता कि मैं रीमेक कब शुरू करूंगा और कब रिलीज करूंगा।
टीनू आनंद ने बताया कि उनके पास कई लोग आए हैं और शहंशाह के राइट्स के लिए पूछ रहे हैं। टीनू आनंद को लगता है कि उन्हें खुद क्यों नहीं इसे बनाने के लिए आगे बढऩा चाहिए। टीनू आनंद ने कहा कि स्टोरी में संशोधन होंगे जो आज के जमाने के अनुसार बनाई जाएगी। इस बारे में आगे बताते हुए उन्होंने कहा,शहंशाह 1988 में रिलीज़ हुई थीं। हम 2020 में हैं।
गौरतलब है कि वर्ष 1988 में प्रदर्शित टीनू आनंद निर्देशित शहंशाह में अमिताभ बच्चन, मीनाक्षी शेषाद्री और अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म की कहानी जया बच्चन ने इंदर राज आनंद के साथ मिलकर लिखी थी। शहंशाह में अमिताभ ने टाइटिल किरदार निभाया था। फिल्म का डायॅलोग रिश्ते में तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है।