Home छत्तीसगढ़ कोरोना संकट के अंधकार को मिटाने 5 तारीख को घरों की लाइटें...

कोरोना संकट के अंधकार को मिटाने 5 तारीख को घरों की लाइटें बंद कर दियों, मोमबत्ती से रोशनी कर दें एकता का संदेश..मुंगेली भाजपा ने प्रधानमंत्री का साथ देने की अपील..

73
0

मुंगेली/ तमसो मा ज्योतिर्गमयः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 5 अप्रेल को रात 9 बजे अपने घरों के लाइट बन्द कर प्रकाश के लिए दीपक जलाएं,मोमबत्ती टार्च या मोबाईल फ्लैश लाइट 9 मिनट तक अपने घर के द्वार पर या बालकनी में जलाएं व अपने धर्मानुसार ईश्वर को याद करते हुए कोरोना वायरस से लड़ने हेतु डॉक्टर, नर्स,कम्पाउंडर,पुलिस,सफाई मित्र व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार सहित राष्ट्र की सेवा में लगे प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त करें, धन्यवाद करें। जानकारों का कहना है कि यथासंभव 9 दीपक में से 3 घी का कपूर डालकर,3 तिल तेल का लौंग डालकर व 3 सरसों के तेल का दीपक जलाने से इम्यून सिस्टम को बल मिलेगा वहीं कीटपतंगा मच्छर आदि नष्ट होंगे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक एवं नगर भाजपा अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह ठाकुर ने समस्त कार्यकर्ताओं व नागरिकों अपील की है कि राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश अनुसार कोरोना वायरस के खिलाफ 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए
5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में, खड़े रहकर, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं और उस समय यदि घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारो तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा, तब प्रकाश की उस महाशक्ति का ऐहसास होगा, जिसमें एक ही मकसद से हम सब लड़ रहे हैं, ये उजागर होगा।
अतः आप सबसे निवेदन है कि कोरोना वायरस की वजह से इस संकट की घड़ी में आप स्वअनुशासन से अपने परिवार,इष्ट मित्रों, परिचितों सहित प्रधानमंत्री के सन्देश का पालन कर, प्रकाश की उस महाशक्ति का एहसास करावें,जिसमे एक ही मकसद से हम लड़ रहे हैं, और कोरोना संकट के अंधकार को पराजित करने वाले हमारे एकजुट विश्वास के प्रकाश को फैलाएं। 5 अप्रेल को रात 9 बजे विद्युत लाइट बन्द कर दीपक मोमबत्ती आदि जलाएं।