रायपुर। लाकडाउन लागू होने के बाद प्रदेश में समस्त शराब दुकानें एवं बीयरबार शासन के आदेश पर बंद किये गये हैं। हाल ही में मदिरा प्रेमी तीन युवकों द्वारा स्पिरिट पीने की घटना के बाद दो युवकों की मौत एक गंभीर स्थिति में अस्पताल में हो रहे उपचार के मद्देनजर शासन द्वारा राज्य के विशेष सचिव आबकारी एवं संचालक सीएसएमसीएल नेतृत्व में आदेश जारी करते हुए चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम द्वारा जल्द ही शराब दुकानें खोले जाने की जानकारी सूत्रों से मिली है। ज्ञातव्य है कि मदिरा विक्रय को प्रतिबंधित करने के कारण अनेक मदिरा प्रेमियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते नशे के शौकीनों द्वारा अवैध रूप से शराब खरीदकर/चोरी कर सेवन किया जा रहा है। जानलेवा नशे के चलते दो युवकों की मौत होने पर शासन द्वारा आम लोगों की जानमाल की हानि को देखते हुए शीघ्र ही शराब दुकान खोली जाएंगी।