Home मनोरंजन माधुरी दीक्षित ने कोरोना वायरस से जंग के लिए दान की कही...

माधुरी दीक्षित ने कोरोना वायरस से जंग के लिए दान की कही बात

64
0

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए धनराशि दान करके हर क्षेत्र से हस्तियां अपना समर्थन का विस्तार कर रही है। अब बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित ने पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में दान दिया है। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर दी। माधुरी ने अपने प्रशंसकों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए धन दान करें। माधुरी ने कहा कि सभी को मानवता की इस जंग को जीतने के लिए हाथ मिलाना चाहिए। माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया-‘हम सभी को इंसानियत की यह जंग जीतने के लिए एक-दूसरे से हाथ मिलाना चाहिए। पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं। चलिए इस कदम के लिए मजबूती से आगे बढ़ते हैं।’
हलांकि माधुरी दीक्षित ने पीएम और सीएम रिलीफ फंड में कितनी राशि दी है, इसकी जानकारी नहीं दी है। सोशल मीडिया पर उनकी इस नेक काम के लिए उनकी सराहना हो रही है। माधुरी दीक्षित से पहले भी बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी ने पीएम केयर्स फंड में अपना योगदान दिया है।
कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में 8.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या संख्या एक हजार पार कर चुकी है। वहीं 45 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।