भोपाल
मध्यप्रदेश की पंजाबी साहित्य अकादमी ने प्रदेश के पंजाबी और अन्य भाषी युवा, वरिष्ठ और नवांकुर लेखकों, साहित्यकारों, कवियों, कलाकारों से लेख आमंत्रित किये हैं। “देश के स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबी क्रांतिकारियों का योगदान मध्यप्रदेश के संदर्भ में” विषय पर यह लेख कला, साहित्य सृजन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आमंत्रित किये गये हैं।
अकादमी ने यह स्पष्ट किया है कि लेख हिन्दी एवं गुरमुखी लिपि में स्वीकार किये जायेंगे। लेख में किसी भी प्रकार का विवादास्पद तथ्यों का समावेश न हो। लेख सुस्पष्ट और न्यूनतम 250 एवं अधिकतम 400 शब्दों में सीमित होना चाहिए। लेख साधारण आवेदन के साथ पंजाबी अकादमी कार्यालय के पते संस्कृति भवन, बाणगंगा चौराहा भोपाल पर रजिस्टर्ड डाक अथवा ई-मेल punjabisahityaacademy@gmail.com पर भेजे जा सकते है। योजना के नियम और अन्य जानकारी अकादमी की वेबसाइट https://punjabiacademymp.in पर पता की जा सकती है। कार्यक्रम संयोजक रतनजीत सिंह शैरी के मोबाइल नंबर- 9893365855 और 9340396209 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।