रायपुर
राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार का दायित्व सौंपा है। उक्त आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुआ।
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सुब्रत साहू, भा.प्र.से. (1992) अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग ( रेल लाईन प्रोजेक्ट्स) तथा अध्यक्ष छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त एवं महानिदेशक, ठा. प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान (एसआईआरडी), रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। श्री भुवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006) सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा सचिव, महिला एवं बाल विकास तथा आयुक्त, नि:शक्तजन एवं सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग एवं आयुक्त, नि:शक्तजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। भीम सिंह, भा.प्र.से. (2008) श्रमायुक्त, छत्तीसगढ़ को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. राज्य ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।