Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में बरगद, कदम और महुआ के पौधे...

मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में बरगद, कदम और महुआ के पौधे लगाए

148
0

भोपाल के पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने भी पौधे लगाए

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में बरगद, कदम और महुआ के पौधे लगाए। इस अवसर पर बाबूलाल बंजारा अध्यक्ष, राज्य विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण (मंत्री दर्जा), सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव और श्रीमती राजकुमारी यादव ने भी पौध-रोपण किया। युवा पर्यटन क्लब की सदस्य बालिकाएं पौध-रोपण में शामिल हुईं। जन्म-दिवस पर पौध-रोपण में शामिल अन्य नागरिकों में अनीता चौधरी, पूजा चौधरी, आमिर खान, शामिल हुए।

पर्यटन मंत्रालय द्वारा चयनित 40 युवाओं ने भी लगाए पौधे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए “मिशन लाइफ” कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से युवा पर्यटन क्लब के जल विरासत स्थलों पर पौध-रोपण करने वाले 40 युवाओं ने भी मुख्यमंत्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। इनमें सर्वसंस्कार श्रीवास्तव, युवराज सिंह धाकड़, वरूण सक्सेना, रूपेश सोनी, सुयश शिवहरे, समीर मिश्रा, विकास सिंह, अर्चित त्रिपाठी, उत्कृष सिंह, शिवम राठौर, नीरज यदुवंशी, पीयूष तिवारी, सुसाक्षी राजदेव, अनन्या गुप्ता, कशिश तोमर, आर्ची राठी, साक्षी सिंह, स्नेहा चौहान, भव्या मिश्रा और पायल कटारे शामिल थे। इन्स्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, भोपाल से जुड़े इन युवाओं ने भोज-ताल पर पौध-रोपण अभियान में भी हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री चौहान ने पर्यटन क्लब की बालिकाओं से मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर चर्चा की। मध्यप्रदेश चीता स्टेट, टाइगर स्टेट आदि होने के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी आगे है।