Home मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 47

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 47

120
0

इंदौर में मिले आठ नये मरीज
भोपाल।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में टोटल लॉकडाउन के बावजूद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यहां आठ नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा हेल्थ बुलेटिन जारी की, जिसमें इसकी पुष्टि हुई। इनमें सात मरीज इंदौर के हैं जबकि मरीज उज्जैन का है। इनको मिलाकर इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 32 और मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या 47 हो गई है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा हेल्थ बुलेटिन सोमवार सुबह जारी किया गया जिसमें रविवार को लिए गए 70 सैम्पल में से आठ मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए। इसी के साथ इंदौर में अब तक कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। इन 32 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में इंदौर के 26, उज्जैन के पांच और एक मरीज खंडवा का निवासी है। इसके अलावा, जबलपुर में आठ, भोपाल में तीन, ग्वालियर और शिवपुरी में दो-दो मरीज कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इस प्रकार मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 47 पहुंच गई है, जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। (मृतकों में एक उज्जैन और इंदौर निवासी है)।