Home व्यापार गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 800 से ज्‍यादा अंक लुढ़का

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 800 से ज्‍यादा अंक लुढ़का

167
0

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच स्‍प्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुला। बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 812.09 अंकों और 2.72 फीसदी गिरावट के साथ 29,003.50 पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 271.65 अंकों और 3.14 फीसदी गिरकर 8,388.60 के स्‍तर पर कारोबार करते देखा गया।
खबर लिखे जाने तक निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 शेयर लाल निशान और एक शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन को भी बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था।