प्रदेश में एसडीईआरएफ का पहला ट्रेनिंग सेंटर लोकार्पित
भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि होमगार्ड और स्टेट डिजास्टर्स इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स (एसडीईआरएफ) ने प्राकृतिक आपदा में राहत और बचाव के कार्य कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एसडीईआरएफ के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रारंभ हो जाने से अब और बेहतर तरीके से अधिकतम जवानों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने इंदौर में एसडीईआरएफ के साढ़े 5 करोड़ रूपये की राशि से नव-निर्मित प्रशिक्षण और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन कर रहे थे। डीजी होमगार्ड डॉ. पवन जैन, एडीजी डॉ. अशोक अवस्थी, पुलिस कमिश्नर इंदौर मकरंद देउस्कर, आईजी इंदौर ग्रामीण राकेश गुप्ता सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में आपदा मोचन बलों के आधुनिकीकरण के साथ ही होमगार्ड जवानों के हित में कल्याणकारी निर्णय लिये गये हैं। एसडीईआरएफ का प्रदेश में प्रारंभ किया गया पहला क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान, आपदा प्रबंधन में आने वाली चुनौतियों से निपटने में कारगर साबित होगा। इन चुनौतियों से निपटने के लिये एसडीईआरएफ क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में अत्यधिक सुविधाएँ मुहैया करवाई गई हैं। साथ ही प्रदेश में आपदा प्रबंधन के लिये होमगार्ड और एसडीईआरएफ को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। नये उपकरण और वाहन दिये जा रहे हैं।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने 2 करोड़ की लागत के मल्टी गेस्ट-हाउस का शिलान्यास भी किया। डॉ. मिश्रा ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान परिसर में बादाम का पौधा भी लगाया।