श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से एक पिस्तौल, एक हथगोला और कुछ गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं. बताया जाता है कि पकड़े गए आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने में लगे हुए थे.
जानकारी के मुताबिक पट्टन नगर में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को एक वाहन पर शक हुआ पूछताछ के दौरान वाहन में बैठे दोनों शख्स ने सुरक्षाबलों के सवालों का सही जवाब नहीं दिया, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान स्थानीय आतंकियों के रूप में की गई. इनकी पहचान शौकत मीर और शौकत याट्टू के तौर पर हुई है.
भारतीय सुरक्षाबलों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के पास से एक पिस्तौल, एक हथगोला और कुछ गोला-बारूद बरामद हुआ है. पूछताछ से पता चला है कि ये दोनों आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले थे. दोनों से पूछताछ कर उनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.