Home देश रेलवे ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला

रेलवे ने ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला

64
0

नई दिल्ली। देश भर में फैले कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने भी ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार उत्तर रेलवे के तहत जगाधरी वर्कशॉप में 28 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। बताया गया है कि 28 नॉन एसी कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है। जगाधरी वर्कशॉप में पांच और एएमवी में 5 कोच आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है।
दोनों वर्कशॉप्स प्रोटोटाइप कोच फाइनल स्टेज में हैऔर 28 कोच 10 दिनों के भीतर यानी 6 अप्रैल तक तैयार कर दिया जाएगा। बताया गया कि हर कोच में हर कोच के आखिरी पार्टिशन से दरवाजे को हटा दिया गया है. साथ ही हर कोच के आखिरी में 1 इंडियन स्टाइल टॉयलेट को बाथिंग रूम में बदला जा रहा है। हर कोच में हर कोच के आखिरी पार्टिशन से दरवाजे को हटा दिया गया है। साथ ही हर कोच के आखिरी में 1 इंडियन स्टाइल टॉयलेट को बाथिंग रूम में बदला जा रहा है। रेलवे की ओर से जानकारी दी गई नॉन एसी कोच में ऊपर की तीसरी सीट यानी अपर बर्थ पर चढऩे के लिए लगाई गई सीढिय़ों को भी हटा दिया गया है। साथ ही हर केबिन में दो बॉटल होल्डर भी लगाये जा रहे हैं ताकि मेडिकल इक्विपमेंट को रखा जा सके। बताया गया कि बागियों के चार्जिंग स्लॉट्स को भी सही किया जा रहा है। हर केबिन में प्लास्टिक पर्दे लगाने की तैयारी भी लगाये जा रहे हैं।