मुंबई
बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मराठी और हिंदी फिल्मों के फेमस एक्टर जयंत सावरकर का निधन हो गया है। 23 जुलाई को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, जहां वह मौत से जिंदगी की जंग नहीं जीत पाए और उनका निधन हो गया। एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर के बेटे कौस्तुभ ने खुलासा किया कि करीब 10-15 दिन पहले उन्हें लो ब्लड प्रेशर के कारण ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, 23 जुलाई को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां वह जिंदगी की जंग हार गए और उनका 11 बजे निधन हो गया। जयंत सावरकर के निधन से उनके बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।
बता दें, जयंत सावरकर ने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था। मशहूर फिल्म ‘सिंघम’ के अलावा उन्होंने ‘युगपुरुष’, ‘वास्तव’ जैसी फिल्में भी की हैं। अपने 6 दशक के करियर में उन्होंने फिल्मों के अलावा थिएटर्स और टीवी में भी काम किया। सावरकर ‘हरि ओम विठाला’, ‘गड़बड़ गोंढाल’, ’66 सदाशिव’ और ‘बकाल’ जैसी मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं।