Home विदेश विश्व में कोरोना पीडि़तों की संख्या 5 लाख पार

विश्व में कोरोना पीडि़तों की संख्या 5 लाख पार

85
0

मरने वालों का आंकड़ा हुआ 22 हजार
न्यूयॉर्क।
दुनिया भर में गुरुवार दोपहर तक कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख से पार हो गई, जबकि महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 22 हजार से अधिक पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 510,108 रही, जबकि इसके कारण अब तक 22,993 मौतें देखने को मिली हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सीएसएसई के हवाले से कहा कि चीन के अलावा इटली, अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, ईरान, फ्रांस और स्विट्जरलैंड उन देशों में शामिल हैं, जहां संक्रमित लोगों की संख्या दस हजार के पार है। इनमें भी सबसे अधिक प्रभावित इटली है, जहां इस महामारी के चलते कुल 8,165 लोगों की मौत हुई है।
सीएसएसई ने कहा कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या को 4 लाख से पांच लाख तक पहुंचने में लगभग दो दिनों का समय लगा। 170 से अधिक देशों और क्षेत्रों में अब तक कोविड-19 मामलों को दर्ज किया गया है।