बीजिंग। चीन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के प्रकोप से पांच लोगों की मौत हुयी और संक्रमण के 55 नये मामलों की पुष्टि हुयी है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि देश में कोविड-19 से कुल 3,292 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि इससे संक्रमितों की संख्या 81,340 पहुंच गयी है।
आयोग के अनुसार पिछले 24 घंटों में हुई सभी पांचों मौतें हुबेई प्रांत में हुई जिसमें चीन में महामारी का केंद्र वुहान शहर शामिल है। फिलहाल इस प्रांत से किसी नये मामले सामने नहीं आया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना के प्रकोप को महामारी घोषित कर दिया था।