Home खेल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी न्यूज़ीलैंड के छुड़ाए छक्के

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी न्यूज़ीलैंड के छुड़ाए छक्के

185
1

मंगलवार को बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम से मिले पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार कर न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने पहले 8 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए और उसके बाद उनकी पारी संभली ही नहीं और निश्चित अंतराल में विकेट गिरने लगे. इस तरह से पूरी टीम 44.2 ओवरों में 161 रन पर सिमट गई. इस दौरान 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. लेकिन उनकी कप्तान एमी स्टाथवेट की तारीफ करनी होगी जिन्होंने गजब का साहस दिखाया और इस डूबती नैय्या में सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. वैसे उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला और यही वजह रही कि पारी संभल ही नहीं पाई. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना (90) और कप्तान मिताली राज (62) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों के दम पर 35.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वैसे मंधाना ने इस मैच में 1 छक्का लगाया लेकिन सीनियर मिताली ने दो छक्के लगाए र इस दौरान छक्का लगाकर विजयी रन भी बनाया. भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को दो-दो सफलताएं मिलीं. शिखा पांडे ने एक विकेट लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here