कोरबा। नवपदस्थ एसपी अभिषेक मीणा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम और 21 दिन के लॉकडाउन के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का परिपालन बेहतर ढंग से हो, इसे प्राथमिकता मानते हुए बेहतर ढंग से काम किया जाएगा। अभिषेक मीणा ने जिले में जितेंद्र सिंह का स्थान लिया है, जिन्हें सरकार ने बालोद स्थानांतरित किया है। पदभार संभालने के साथ गुरुवार को स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में पूरी गंभीरता से काम होगा। जिस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हुई है, उसे देखते हुए इस जिले में संदिग्धों पर पूरा ध्यान होगा। जिन लोगों ने वीजा की मांग की है, इस बारे में दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। कांफ्रेंस में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।