मुंगेली/ किराए का मकान ढूंढ घरों की निगरानी कर चोरी करने का बड़ा मामला सामने आया हैं। मामला मुंगेली सिटी कोतवाली क्षेत्र का हैं जहाँ एक 23 वर्षीय महिला ने चोरी की वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया सबके होश उड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 22.07.2023 को प्रार्थी कोमल सिंह ठाकुर पिता जरा सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी शिक्षक नगर, अम्बडेकर वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो परिवार सहित दस दिनों के लिए पूजा पर अपने पैतृक गांव जाने की तैयारी कर कपड़ों के साथ ही सोने-चांदी के जेवरात कीमती लगभग 25 लाख बहत्तर हजार व नगदी रकम 3,90,000 को भी चोरी आदि के संदेह के कारण घर ले जाने के लिए एक बैंगनी नीले रंग के बैग में रखा था, लगभग 02:00 से 02:30 बजे के मध्य में नीचे कमरे में था एवं उसके परिवार वाले उपर कमरे में गए, उसी समय लगभग 02:15 के आसपास उसकी छपकी लग गई और वह सो गया, तभी उसके घर कोई अज्ञात व्यक्ति घुसा और सोने चांदी व पैसे के बैग को चोरी कर ले गया, जब प्रार्थी की पत्नि बच्चे नीचे आए और वे जाने के लिए सामान देखने लगे उस समय सोने चांदी व पैसे का बैग नहीं दिखा तब चोरी होने के संदेह पर आसपास पड़ोसी मित्रों को बताकर उनके घर सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को देखने से पता चला कि एक अज्ञात महिला हाथ में उनके बैग लिए दिख रही थी उसने स्कार्फ से चेहरे को ढंक रखा था। कुछ दूरी तक सी. सी. टी. व्ही. कैमरों को देखते हुए आगे बढ़कर मेनरोड पर आने के बाद आसपास पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चलने पर प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक :- 301/23 धारा 454, 380 भादवि. रिपोर्ट दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस की विभिन्न टीमों ने घटनास्थल जाकर सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर आरोपी महिला का पीछा किया गया, उसी बीच अपना डेयरी के पास गुपचुप ठेले के पास जाकर गुपचुप वाले से पूछने पर उसने उक्त हुलिया की महिला को यहां आकर बैठना और डेयरी के लड़के ने उसे मोटरसायकल से छोड़ा है बताया, जिस पर उस लड़के के साथ महिला के घर जाकर उससे पूछताछ करने पर उसने चोरी करना स्वीकार किया और अपने घर के छत के छज्जे छिपाकर रखे बैग को बरामद कराया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के सभी स्टॉफ ने सराहनीय भूमिका का निर्वहन कर उच्च व्यावसायिक दक्षता का प्रदर्शन किया है। गिरफ्तार आरोपी महिला प्रतिक्षा ठवरे जिला बालाघाट की बताई जा रही हैं। मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जनता से अपील की हैं कि लोगों को अपने आसपास अच्छे क्वालिटी के कैमरे लगाने चाहिए, साथ ही यदि कोई कहीं बाहर घूमने या अन्य पारिवारिक कार्य के लिए कुछ दिनों के लिए जा रहे हैं तो इसकी सूचना संबंधित थाने में दे ताकि उस क्षेत्र में पुलिस की सतत निगरानी और पेट्रोलिंग किया जा सके।