Home व्यापार लगातार दसवें दिन नहीं घटा पेट्रोल और डीजल का भाव

लगातार दसवें दिन नहीं घटा पेट्रोल और डीजल का भाव

89
0

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लगातार पेट्रोल-डीजल की मांग घटती जा रही है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल के दाम में बड़ी गिरावट के बावजूद, देशव्‍यापी लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद हैं, जिसकी वजह से तेल की मांग में गिरावट आ रही है। लेकिन, मांग में गिरावट के बावजूद ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) सस्ते कच्चे तेल का लाभ ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रही है, जिसकी वजह से लगातार दसवें दिन गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इंडियन आॉयल की वेबसाईट के अनुसार दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई में ग्राहकों को पेट्रोल क्रमश: 69.59 रुपये, 75.30 रुपये, 72.29 रुपये और 72.28 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। साथ ही चारों महानगर में डीजल भी क्रमश: 62.29 रुपये, 65.21 रुपये, 64.62 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसके अलावा अलावा नोएडा में भी पेट्रोल का भाव 72.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.96 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।