Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरतने लगी पुलिस

लॉकडाउन को लेकर सख्ती बरतने लगी पुलिस

66
0

अनावश्यक बाहर निकलने वालों पर की जा रही कार्यवाही
कोरबा।
कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने लॉक डाउन घोषित किया गया है। पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा सख्ती बरतते हुए कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। अनावश्यक घर से बाहर निकलकर आना-जाना करने वालों की पूछताछ के अलावा उन पर कार्यवाही की जा रही है। शाम 5 बजे के बाद सख्ती और भी बढ़ जाएगी।
कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर, सीएसईबी चौक, घंटाघर, नेताजी चौक सहित उपनगरीय क्षेत्र कुसमुंडा, बालकोनगर, दर्री और कस्बाई क्षेत्र में अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। आवश्यक वस्तु की दुकानों के अलावा अन्य दुकानें न खुले इस पर नजर बनी हुई है। इसके साथ ही दवा दुकानों, अनाज की थोक दुकानों और चिल्हर दुकानों की समय सारिणी घोषित कर दी गई है। इसका हर हाल में पालन हो, प्रशासन के साथ-साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने संबंधितों को अवगत कराया है।
शहर में पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। लॉक डाउन का पालन कराने कलेक्टर, एसपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। अनावश्यक भीड़ न लगे इसे लेकर ऐहतियात बरती जा रही है। कुसमुंडा में तहसीलदार के साथ टीआई राकेश मिश्रा और जवानों ने मुख्य मार्ग, आदर्श नगर और इमलीछापर क्षेत्र में लॉकडाउन की स्थिति देखी। लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी गई। जिले में अन्य क्षेत्रों के लोगों का प्रवेश होने न पाए, इसके लिए सभी इलाकों में निगरानी रखी जा रही है। 31 मार्च तक यह व्यवस्था रहेगी।
फर्राटे भरने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में
पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है कुछ राज्यों में कर्फ्यूू लगा दिया गया है तो छत्तीसगढ़ राज्य में लागू कर दिया गया है। पुलिस व प्रशासन लगातार समझाईश दे रही है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकले लेकिन इसके बाद भी लोग अभी भी इस लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसको जहां समझ में आ रहा है बाइक में फर्राटे भर रहे हैं तो कोई कार में घूम रहा है। लगातार प्रशासन और पुलिस सोशल मीडिया व मीडिया के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की गुजारिश कर रही है लेकिन इसके बाद भी अब भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोग लगातार घरों से बाहर निकलकर तरह-तरह की एस्क्यूज कर रहे हैं। पुलिस की लगातार समझाइश बेअसर होने के बाद प्रशासन और पुलिस ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। शहर के चौक चौराहों में बेवजह घूमने निकले सड़क पर लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से लोगों में हड़कंप जरूर मचा हुआ है। नगर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा टीपी नगर चौक रामपुर चौकी पुलिस निहार का चौक नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा पुराना बस स्टैंड सहित सभी थाना चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को खिलाफ सख्ती बरत रहे हैं और यदि इसके बाद भी लोग अपने घरों पर नहीं रहे तो आने वाले दिनों में कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है और उन्हें जेल भी भेजा जा सकता है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि लोग अपने घर पर ही रहे और घर से बाहर ना निकले जब तक लोग अपने घरों में नहीं रहेंगे। इस बीमारी से लड़ा नहीं जा सकता है इसलिए प्रशासन और पुलिस लगातार मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रही है कि लोग अपने घरों में ही रहे।