ओडिसा से आया है सरिया लेकर
कोरबा। नेशनल थर्मल पॉवर कार्पोरेशन के कोरबा प्रोजेक्ट प्रबंधन ने लॉकडाउन का परिपालन करते हुए बाहर से आए हार्डवेयर को खाली कराने से मना कर दिया। संबंधित टे्रलर इस वजह से एनटीपीसी के आउटर पर खड़ा हुआ है। सामान लेकर आने वाले चालक की इन कारणों से परेशानी बढ़ गई है। मौजूदा स्थिति में वह वापस भी नहीं लौट सकता। उसने समाधान के लिए कई स्तर पर प्रयास किया है।
ट्रेलर क्रमांक आरजे-48जीबी-0329 आज सुबह ही इस क्षेत्र में पहुंचा। राजस्थान पासिंग यह वाहन व्यवसायिक उपयोग में चल रहा है। खबर है कि ओडिसा के एक स्टील उद्योग से निर्मित सरिया की कई टन मात्रा इसमें लोड की गई। इसके लिए एनटीपीसी की ओर से पिछले दिनों इनवाइस और दूसरी प्रक्रियाएं पूरी की गई थी। उक्तानुसार कंसाइन औपचारिकताओं को पूरा किया गया। इस आधार पर निर्माणी इकाई की ओर से संबंधित सामान की आपूर्ति की दिशा में काम किया गया। इसके तहत इस ट्रेलर में सरिया लोड की गई और इसे कोरबा के लिए भेजा गया। जानकारी है कि एनटीपीसी परियोजना क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य में इसका उपयोग किया जाना है। वाहन के साथ भेजे गए चालक ने आज अपने यहां पहुंचने और लाए गए सामान की अनलोडिंग से पहले इसे कांटाघर में तौल कराने की जानकारी ली। उसे यहां से जवाब मिला कि 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन है इसलिए इस अवधि तक बाहर से आए ऐसे किसी भी सामान को स्वीकार करने के लिए अगले आदेश की प्रतीक्षा करनी होगी। चालक ने रायगढ़ में संबंधित पार्टी को इसकी जानकारी दी। कई स्तर पर बातचीत होने के बावजूद काम नहीं हो सका। ट्रेलर में लाई गई सरिया की अनलोडिंग नहीं हो पाने की खबर मिलने के कारण वाहन बाहरी क्षेत्र में रोकना पड़ा। लॉकडाउन के कारण एनटीपीसी में नॉन टेक्निकल कर्मियों से घर से काम लिया जा रहा है, वहीं सीमित कर्मियों की उपलब्धता संयंत्र क्षेत्र में कराई गई है। खानपान संंबंधी दुकानें बंद कर दी गई है। इस स्थिति में इस ट्रेलर वाहन के अलावा अन्य चालकों के सामने मुसीबत पैदा हो गई है जो व्यवसायिक कारणों से यहां पहुंचे थे। उनकी वापसी को लेकर प्रशासन को रास्ता निकालना होगा।