उल्लंघन करने पर सीधे जाना होगा जेल
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए राज्य सरकार ने कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है। राज्य में लॉक डाउन 31 मार्च तक लागू है, वहीं सड़कों पर बिना वजह घूमने वालों से पुलिस कड़ाई से निपट रही है।
राजधानी के साथ ही प्रदेशभर में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रायपुर के बाद बिलासपुर और रायगढ़ में पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। यह जरूरी भी है, इस बीमारी को रोकने के लिए यह जरूरी भी है कि लोगों के बीच सामाजिक दूरी बरकरार रहे। इधर राजधानी रायपुर में शहर में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेट्स लगा दिया गया है। लोगों को शहर प्रवेश करने तथा बाहर निकलने के लिए वैध कारण पूछा जा रहा है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर सामान्य कामकाज से निकलने वालों को बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है और इसी तरह शहर प्रवेश करने भी नहीं दिया जा रहा है। एक तरह से शहर को पूरी तरह से बंद रखा गया है। पुलिस की इस सख्ती का लाभ यही होगा कि इस बीमारी को फैलने का मौका ही नहीं मिलेगा।