Home छत्तीसगढ़ नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में आज भी जारी है कार्य

नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में आज भी जारी है कार्य

78
0

एक साथ 05 से अधिक मजदूर देखे जा रहे हैं एक जगह पर
जगदलपुर।
जिले स्थित नगरनार एनएमडीसी स्टील प्लांट में आज भी कार्य जारी है, यहां मजदूरों की बकायदा इंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग पर अंदर भेजा जा रहा है। मजदूरों के एक साथ 05 से अधिक की संख्या में सामने गेट से स्टील प्लांट जाते हुए देखा जा सकता है। इस संबंध में कलेक्टर बस्तर श्री तंबोली से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहां की इसका इसकी जानकारी ली जाएगी इसके बाद विधिवत निर्देश एवं कार्यवाही किया जाएगा।
कोरेना वायरस को लेकर पूरे बस्तर संभाग को लॉक डाउन कर दिया गया है। जिले सहित संभाग की पुलिस लगातार गस्त में है, बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को कड़ाई के साथ वापस घर जाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट में आज भी कार्य जारी है। जहां 05 से अधिक मजदूरों को एक साथ इकट्ठा होकर स्टील प्लांट के मुख्य गेट के सामने रोजाना काम के लिए शिफट बाई शिफट जाते हुए देखा जा सकता है। यहां यह बात और है कि एनएमडीसी के कर्मचारी मजदूरों एवं कर्मचारियों को अंदर जाने से पहले थर्मल स्कैनिंग से स्कैन करने के बाद प्रवेश करने की औपचारिकता निभा रहे हैं।
इस संबंध में एनएमडीसी के मीडिया प्रवक्ता रफीक अहमद से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि एनएमडीसी नगरनार प्लांट में शासन के आदेश का पालन किया जा रहा है। जिसके तहत ज्यादातर एनएमडीसी नगरनार प्लांट के कर्मचारी अपने घर से कार्य कर रहे हैं। कुछ लोग प्लांट आए हुए हैं , जिसके संबंध में उन्होंने बताया कि नगरनार स्टील प्लांट के कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिन्हें बंद नहीं किया जा सकता। जिसके लिए कुछ कर्मचारी नगरनार प्लांट में आते हैं। यहां कार्यरत लोगों को बकायदा यह हिदायत दी गई है कि आपस में पर्याप्त फासले बनाए रखें, जिसका ध्यान रख जा रहा है। इसके बावजूद नगरनार स्टील प्लांट का मैनेजमेंट इसमें और समीक्षा कर रही है, और यह सुनिश्चित करने में लगी हुई है की कितनी कटौती और की जा सकती है जिससे नगरनार प्लांट के आवश्यक कार्य जारी रहे। कर्मचारियों को यह हिदायत दी गई है कि एक जगह पर 04 से अधिक लोग इकट्ठा ना हो।