Home छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने का फेक वीडियो वायरल, पुलिस ने किया...

कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने का फेक वीडियो वायरल, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

102
0

बिलासपुर। पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहा है, तो वही कुछ लोग सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैला रहे है, और इसे लेकर मज़ाक बना रहे हैं। जिसे देखते हुए ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। प्रदेश अब तक कोरोना वायरल को लेकर अफवाह फैलाने के 3 मामले सामने आए है। पहले भाटापारा में एक युवक के खिलाफ दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, फिर कवर्धा दो लोगों पर एफआईआर हुई, और अब बिलासपुर के सिविल लाइन में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
आज दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ, इस वीडियो में बिलासपुर 27 खोली निवासी एक युवती को कोरोना वायरस होना बताया जा रहा है, बिलासपुर की रहने वाली इस युवती को रहने वाली युवती को बुल्गारिया से आना बताया जा रहा है। इ? किसी ने एडिट कर बाकायदा एक बड़े न्यूज का लोगो लगाया है, और इसे व्हाट्सएप में वायरल कर दिया।
इस बात की जानकारी जब युवती को हुई, तो वह घबराकर परिजनों के साथ सिविल लाइन थाना पहुंची, और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिविल लाइन पुलिस ने वीडियो को साइबर सेल की मदद से चेक कराया, तो वीडियो पूरी तरह से फर्जी निकला, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है, साथ ही वीडियो वायरल करने वालों से पूछताछ कर रही है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया, कि 27 खोली निवासी युवती ने उसे कोरोना पॉजिटिव होने का फेक वीडियो वायरल होने की शिकायत की है, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है, साथ ही जिसने वीडियो वायरल किया उनकी तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा, कि यह वक्त इस तरह मजाक करने का नहीं है, और इस तरह गैर जिम्मेदाराना हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया, कि वे इस तरह की भ्रामक खबरों को प्रचारित और प्रसारित करने का हिस्सा ना बनें।