Home विदेश अलीबाबा के मालिक एशियाई देशों में बांटेंगे 18 लाख मास्क और 2लाख...

अलीबाबा के मालिक एशियाई देशों में बांटेंगे 18 लाख मास्क और 2लाख परीक्षण किट

81
0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा दुनियाभर के देशों के साथ एशियाई राष्ट्रों में भी बढ़ने लगा है। इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की शुरुआत एशियाई देश चीन से हुई थी। अब तक दुनियाभर में इस वायरस से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में कुछ हद तक इस वायरस पर काबू पाया जा चुका है वहीं दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन और अलीबाबा के मालिक Jack Ma ने एशियाई देशों में इमरजेंसी सप्लाई डोनेट करने का ऐलान किया है। इसके अंतर्गत 18 लाख Masks, 2.10 लाख Test Kits, 36 हजार प्रोटेक्टिव सूट, वेंटिलेटर्स और थर्मामीटर बांटे जाएंगे। एशिया के 10 देशों में यह इमरजेंसी सप्लाई की जाएगी हालांकि इसमें भारत का नाम नहीं है।