रायपुर। नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कहते हुए सीएम श्री बघेल ने कहा कि शहीद जवानों की कमी पूरी नहीं की जा सकती।
सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद श्री बघेल ने कहा कि जवानों की अदम्य साहस को वे सलाम करते हैं, शहीद जवानों की कमी को पूरी नहीं की जा सकती। लेकिन नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए हमारे जवान सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि डीआरएजी, एसटीएफ और पैरा की टीम नक्सलियों से मुकाबला जारी रखेगी। फोर्स की रणनीति में कोई कमी नहीं है, सूचना थी कि नक्सली पहाड़ में हैं, जवान नीचे थे। मुठभेड़ के दौरान घायल जवानों से बातचीत करने पर पता चला है कि ऑपरेशन के दौरान नक्सली भी लगातार ढेर होते रहे हैं।