Home छत्तीसगढ़ मुंगेली के बाजारों, सड़कों एवं मंडियों में भारी भीड़…अनाउंस करवा जिला प्रशासन...

मुंगेली के बाजारों, सड़कों एवं मंडियों में भारी भीड़…अनाउंस करवा जिला प्रशासन ने झाड़ा पल्ला…सड़कों, चाट ठेलों, मंडियों और दुकानों में मेले जैसी भीड़…शासन के आदेश पर नपा के द्वारा की जा रही केवल खानापूर्ति..

398
0

मुंगेली/ पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से दहशत में है जिससे चलते कई देश अपने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कई तरह से एतिहात बरत रहे है, इसमें भारत देश भी पीछे नही है, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना के संबंध में एडवाइजरी जारी कर इस कोरोना संक्रमण से निपटने गम्भीर है तो वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकायों में भी शासन ने धारा 144 लगा दिया था, राज्य शासन ने भीड़ नियंत्रित करने के उद्देश्य से धारा 144 लागू की है। परंतु मुंगेली के सभी मार्गो, बाजारों एवं दुकानों में भारी संख्या में भीड़ देखी जा सकती हैं, वही मिट मार्केट, अनाज और सब्जी मंडियों में भी भारी मात्रा में भीड़ देखी गई, इन सभी भीड़ वाली जगहों पर एक बात तो देखी गई कि बिना सुरक्षा उपायों के यहाँ लोग एकत्रित होकर अपना काम कर रहे हैं जिससे ऐसा लगता हैं मानो इन तक कोरोना के आतंक का संदेश न पहुँचा हो ? भीड़भाड़ जगहों में कुछ लोगो से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें मॉस्क न ही मेडिकल में मिल रहा और न ही जिला हॉस्पिटल में , ऐसे में क्या किया जाए, तब कुछ पत्रकारों ने कपड़े दुकान से साधारण मुंह ढकने वाली मॉस्क लेने की सलाह दी, जिसपर सबने हामी भरी, इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि जिला प्रशासन के अधिकारी लोगों में जागरूकता लाने कितने सजग हैं ? छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर, निगमायुक्त, और नपा और नगर पंचायत के सीएमओ को आदेश जारी कर चौपाटी, बाजार, या अन्य अन्य स्थलों पर जहाँ चाट-पकौड़ी, फ़ास्ट फूड तथा अन्य खाद्य वस्तु के विक्रय हेतु लगाए गए अस्थायी ठेले को अग्रिम आदेश तक बंद करने कहा गया, परन्तु मुंगेली नगर पालिका द्वारा केवल खानापूर्ति की जा रही हैं। अब देखना हैं कि मुंगेली जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में कितनी गम्भीरता दिखाई जाती हैं फिलहाल कल 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से आह्वान करते हुए कर्फ्यू में सहयोग देने की बात की है।