Home राज्यों से नोएडा में 625 जगह लगाए जाएंगे स्मार्ट पोल, अब महिलाओं का डर...

नोएडा में 625 जगह लगाए जाएंगे स्मार्ट पोल, अब महिलाओं का डर होगा खत्‍म

68
0

 नोएडा

नोएडा में सेफ सिटी परियोजना के तहत शहर में स्मार्ट पोल लगाने की परियोजना का ट्रायल शुरू हो गया है. नोएडा विकास प्राधिकरण के द्वारा नोएडा के दो स्थानों पर स्मार्ट पोल लगाए जा रहे हैं. प्राधिकरण के द्वारा ट्रायल सफल होने के बाद ऐसे स्मार्ट पोल 625 जगहों पर लगाए जाएंगे. पोल को सुरक्षा के लिए 1860 कैमरों के जरिए करीब 170 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर किया जाएगा.

इन स्मार्ट पोल में खास यह होगा कि लाइट लगे होने के साथ हाईटेक कैमरे,पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और एमरजैंसी कॉल बॉक्स भी लगा होगा, जो संबंधित कॉल सेंटर से जुड़ा रहेगा. इन स्मार्टफोन के लगने से यातायात पुलिस के साथ थाना पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजबूत होगी. नोएडा प्राधिकरण के द्वारा इस परियोजना पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

यातायात और थाना पुलिस भी होगी मजबूत
शहर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सेफ सिटी परियोजना को लागू किया जा रहा है. इसके तहत विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए कार्य किया जाना है. जिन स्थानों पर लोगों की आवाजाही अधिक है वहां पर सबसे ज्यादा फोकस रहेगा. इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिलाएं काम करती हैं. सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसमें 625 स्थान पर स्मार्ट पोल लगाने के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है.

सेफ सिटी से होगी महिला सुरक्षा मजबूत
नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शेर सिटी परियोजना के तहत 625 जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां पर स्मार्ट पोल लगाए जाएंगे इन सभी कॉल पर डिजाइनर लाइट होगी वही 360 फिक्स सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे. इस परियोजना में 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. प्राधिकरण के द्वारा अस्पताल, स्कूल, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगह को चिन्हित किया गया है. प्राधिकरण के द्वारा उन सभी जगहों को चिन्हत किया गया है, जहां पर महिलाओं का आवागमन ज्यादा होता है. औद्योगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिलाएं काम करती हैं, ऐसे में सबसे ज्यादा पोल उन सभी जगहों पर लगाए जाएंगे.