करगिल
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जांस्कर कुछ ही दिनों में पहला ऐसा उप-मंडल बन जाएगा जहां जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत 100 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
केंद्र के वित्त पोषण वाले जेजेएम का उद्देश्य ग्रामीण भारत में 2024 तक सभी घरों तक नल कनेक्शन के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है।
जांस्कर में जेजेएम के तहत किए गए कामों की विस्तृत समीक्षा के दौरान आयुक्त सचिव अजीत कुमार साहू ने लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) अधिकारियों तथा पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) सदस्यों से अगले 15 दिन के भीतर सभी गांवों में बाकी काम पूरा करने का अनुरोध किया।
साहू ने प्रत्येक घर को पानी उपलब्ध कराने की महत्ता और अगर कोई कमी रह गयी है तो उसमें सुधार लाने के लिए तेजी से काम करने पर भी जोर दिया।
एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों और पीआरआई सदस्यों के साथ बैठक से पहले साहू ने लुंगनाक ब्लॉक का दौरा किया और फुकटल मठ गए जहां बौद्ध भिक्षुओं ने मठ तक आने वाली सड़क के निर्माण का काम जल्द पूरा करने की मांग की।