पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01.06.2023 से 30.06.2023 तक जिला मुंगेली में चलाया गया ऑपरेशन मुस्कान अभियान…
दीगर राज्यों उत्तरप्रदेश, हैदराबाद, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित छत्तीसगढ के दीगर जिला दुर्ग, बिलासपुर, कबीरधाम से किया गया गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं को बरामद…
थाना/चौकी में गठित विशेष टीम द्वारा की गई दस्तयाबी…
मुंगेली/ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01.06.2023 से 30.06.2023 तक ऑपरेशन मुस्कान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में जिला पुलिस मुंगेली द्वारा थानावार विशेष टीम गठित कर 19 गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी की गई है। जिसमें 07 बच्चों को जिले से, 04 बच्चों को छ.ग. के दीगर जिला एवं 08 बच्चों को दीगर राज्यों से बरामद किया गया है। जिसमें थाना थाना मुंगेली द्वारा 02 बच्चों को जिला मुंगेली से, 02 बच्चों को दीगर जिला दुर्ग से, 02 बच्चों को दीगर राज्य जिला हैदराबाद, तेलंगाना एवं जिला पुणे महाराष्ट्र से बरामद किया गया है। इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा 01 बच्चे को जिले से, 01 बच्चे को छ.ग. के दीगर जिला बिलासपुर से एवं 01 बच्चे को दीगर राज्य जिला हैदराबाद, तेलंगाना से बरामद किया गया है। थाना पथरिया द्वारा 01 बच्चे को जिले से, 02 बच्चे को दीगर राज्य जिला भिंड एवं जिला सिहोर, म.प्र. से बरामद किया गया है। थाना जरहागांव द्वारा 01 बच्चे को जिले से, 02 बच्चों को दीगर राज्य जिला हैदराबाद, तेलंगाना एवं जिला बाराबांकी, उत्तप्रदेश से बरामद किया गया है। थाना लालपुर द्वारा 01 बच्चे को दीगर राज्य जिला हैदराबाद, तेलंगाना, थाना फास्टरपुर द्वारा 01 बच्चे को जिले से, थाना चिल्फी द्वारा 01 बच्चे को जिले से तथा 01 बच्चे को दीगर जिला कबीरधाम से बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।