रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है। राजधानी रायपुर में पहली संक्रमित को एम्स में भर्ती कराया गया है। 23 वर्षीया युवती कुछ दिन पहले ही परिवार सहित विदेश यात्रा से लौटी थी। युवती को निगरानी में रखा गया है। वहीं उसके परिवार को भी अाइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार से मिलने-जुलने वालों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं युवती का सैंपल फिर से जांच के लिए पुणे भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर निवासी एक युवती कुछ दिन पहले परिवार के साथ लंदन से भारत पहुंची थी। यहां इंदौरा एयरपोर्ट से 15 मार्च को रायपुर आई। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर 17 मार्च को एम्स दिखाने पहुंची तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसका सैंपल लिया और जांच के लिए भिजवाया। 18 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती को बुधवार देर रात एम्स में भर्ती किया गया। जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही फ्लाइट में साथ आए यात्रियों के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है।