Home खेल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दो भारतीय महिलाओं को अंपायर का दर्जा दिया

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दो भारतीय महिलाओं को अंपायर का दर्जा दिया

95
0

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आइसीसी ने अपने इंटरनेशनल पैनल ऑफ आइसीसी डेवलेपमेंट अंपायर्स में दो भारतीय महिलाओं को जगह दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि भारत की दो महिलाओं को आइसीसी ने अंपायर का दर्जा दिया है। ये भारतीय महिलाएं अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग कर सकती हैं।आइसीसी के मुताबिक, भारत की जननी नारायणन और वृंदा राठी ने अंपायर के तौर पर आइसीसी को ज्वाइन किया है और इस तरह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में महिला मैच ऑफिशियल्स की संख्या 12 हो गई है। बीसीसीआइ ने इस बात की जानकारी दी है कि अब तक 3 भारतीय महिलाएं आइसीसी में वुमेंस मैच ऑफिशियल्स बन गई हैं।बता दें कि जननी और वृंदा से पहले जीएस लक्ष्मी ने आइसीसी के इंटरनेशनल पैन ऑफ मैच रेफरी में जगह बनाई थी। आइसीसी ने अंपायर्स डेवलेपमेंट पैनल में इन भारतीय महिलाओं का सलेक्शन इनके प्रदर्शन के आधार पर किया है।