Home देश कोरोना वायरस के कारण 524 ट्रेनें रद्द हुई

कोरोना वायरस के कारण 524 ट्रेनें रद्द हुई

128
0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने दो दिनों में 184 ट्रेनें रद कर दी हैं। बुधवार को जहां 99 ट्रेनें रद की गईं, वहीं मंगलवार को 85 ट्रेनें रद की जा चुकी हैं। इनमें ट्रेनों में बुकिंग भी कम हुई थी।बुधवार को पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे की 11-11 ट्रेनें रद की गईं, जबकि दक्षिण मध्य और उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे की 20-20 ट्रेनों को रद किया गया है। सर्वाधिक 32 ट्रेनें दक्षिण रेलवे और सबसे कम पांच पूर्व मध्य रेलवे की रद की गई हैं। अन्य जोनों में रद ट्रेनों के आंकड़े फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।इससे पहले रेलवे ने मंगलवार को 85 ट्रेनें रद कर दी थीं। ये ट्रेनें 18 मार्च से एक अप्रैल तक रद रहेंगी। इस सूची में लंबी दूरी की कुछ लोकप्रिय ट्रेनें भी शामिल हैं। भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में भी इजाफा करते हुए 50 रुपये का कर दिया है। रेलवे ने जोनों को गाइडलाइन जारी की थी। कोरोना वायरस के चलते लोगों ने अपनी रेल यात्राएं कैंसिल करना शुरू कर दी हैं। चालू महीने के दौरान लोगों ने 60 फीसद रेलवे टिकट कैंसिल करा लिए हैं।