रायपुर
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रदेश व राष्ट्रीय संगठन से परे वह टीम जो कर्नाटक की जीत में प्रमुख भूमिका निभा चुकी है,एक बार फिर सक्रिय हो गई है लेकिन अब मध्यप्रदेश व राजस्थान पर वे फोकस कर रहे हैं। आंतरिक रिपोर्ट लेकर यह टीम अपने तरीके से काम करती है और सीधे राहुल गांधी को रिपोर्ट फाइल करती है।
पांच माह बाद चुनाव होना है इसलिए पहले इस टीम ने मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा में मोर्चा संभाल लिया है। इसके तुरंत बाद वे राजस्थान जायेंंगे। लेकिन छत्तीसगढ़ क्यों नहीं पर इस टीम से जुड़े सूत्र बताते हैं कि राहुल गांधी को पूरा भरोसा है यहां भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी वापसी करेगी। इसमें कहीं कोई शक की गुंजाइश नही,कुछ सीटों पर जरूर नजर रखी गई है इसलिए कि टारगेट 70 पार का ही रखना है और इसकी रिपोर्ट भूपेश बघेल को ही दे दी जायेगी। हालांकि कांग्रेस के स्थानीय नेता ऐसे किसी सर्वे की जानकारी नहीं होना बताते हैं।