Home छत्तीसगढ़ अफसरशाही की हद…DFO की मनमानी…रेंजर से वसूलती थी राशन, सिलेंडर, साग-सब्जी, अंडा,...

अफसरशाही की हद…DFO की मनमानी…रेंजर से वसूलती थी राशन, सिलेंडर, साग-सब्जी, अंडा, चिकन, मटन के लिए रुपये…रेंजर से बदसलूकी और धमकी…DFO शमा फारूकी के खिलाफ थाने में हुई शिकायत…

169
0

मुंगेली/ मुंगेली वनमण्डल की डीएफओ की मनमानी व तानाशाही रुकने का नाम नही ले रही हैं, लोगों का कहना हैं कि डीएफओ शमा फारूखी जहां भी पदस्थ रही है वहां इनका विवादों से गहरा नाता रहा है। वह अपनी मनमानी और बदसलूकी के लिए सब जगह सुर्खियों में रही है। जानकारी के मुताबिक कोरबा में कलेक्टर रही रानू साहू से भी इनका विवाद हो गया था जिसके चलते इन्हें मुख्यालय रायपुर में अटैच किया गया था इसके बावजूद भी इनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। वन परिक्षेत्र मुंगेली के वनक्षेत्रपाल फेंकुराम लास्कर ने दिनांक 17.06.23 को सिटी कोतवाली में मुंगेली वनमंडलाधिकारी शमा फारूकी के खिलाफ लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई हैं, शिकायत में शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि मुंगेली वनमण्डलाधिकारी शमा फारूकी के द्वारा बाद में समान का पैसा दे दूंगी कहकर हर सप्ताह राशन सामाग्री, गैस सिलेण्डर, साग-सब्जी, फल, अण्डा, मछली, चिकन, बकरा मीट, बिरयानी, उनके बच्चों के लिये खिलौना एवं उनके आवास हेतु पर्दा कालीन कपड़ा इत्यादि को क्रय कर दिया हूँ। जिसकी कुल कीमत लगभग आज दिनांक तक 90000/- (नब्बे हजार रूपये लगभग) एवं 01 अतिरिक्त महिला श्रमिक वनमण्डलाधिकारी के मालिश कार्य के लिए 12000/- (रूपये बारह हजार ) का भुगतान मिलाकर कुल राशि लगभग 102000/- (एक लाख दो हजार रूपये) का भुगतान किया हूँ। शिकायत में आगे बताया गया कि चूंकि अर्द्धवार्षिकी आयु नजदीक आ रहा है तथा मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने से उक्त राशि को मांग करने पर मुझे उक्त व्यय राशि को नही दे रही है। उक्त व्यय के पैसों का पुनः मांग करने पर मुझे अपशब्द बोली, और कहा कि कैसे रेंजर हो तुम इतना नही कर सकते। तुम्हे ठीक-ठाक रिटायर होना है कि नहीं, रिटायर होने के पहले तुम्हे किसी प्रकरण में फंसा दूंगी करके धमकी दी है, पीसीसीएफ को बोलकर संस्पेंड करा दूं क्या, क्या तुम मुझे नही जानते हो वनमंत्री को बोलकर अभी संस्पेंड करवा दूंगी। वनमण्डलाधिकारी द्वारा अपने अधिनस्थ अधिकारी / कर्मचारी के साथ कूट रचना / षडयंत्र कर दस्तावेज तैयार करवाई है। शिकायत के अंत में शिकायतकर्ता ने वनमण्डलाधिकारी मुंगेली शमा फारूकी द्वारा उसके निजी राशि गबन करने, अपशब्द का प्रयोग, धमकी देने, कूट रचना कर दस्तावेज तैयार करने की वजह से एफआईआर दर्ज करने की मांग थाना प्रभारी सिटी कोतवाली से की गई हैं।
आपको बता दे कि शिकायतकर्ता ने कहा कि वह सिनियर सिटीजन के अंतर्गत आता हूँ इसी माह जून 2023 को रिटायरमेंट है, इसलिये व्यथित होकर वनमंडलाधिकारी पर किये गए अपने व्यय राशि दिलाने की मांग की गई हैं।