रायपुर
सामाजिक व सेवाभावी कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाले रोटेरियंस ने एक फिर अपनी सहभागिता प्रदर्शित की है। इस बार रायपुर कलेक्टोरेट परिसर में उन्होने वाटर कूलर मशीन लगाया है। इससे रोजाना यहां शासकीय काम से आने जाने वाले सैकड़ों लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और रोटरी क्लब रायपुर रॉयल अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। कलेक्टर डॉ. भूरे ने इसके लिए रोटरी के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार आशुतोष कौशिक, सब रजिस्ट्रार ब्रजेश शुक्ला, सब रजिस्ट्रार अमित शुक्ला, सब रजिस्ट्रार मंजूषा मिश्रा, सब रजिस्ट्रार आकाश देवांगन, सब रजिस्ट्रार श्रीवास, रोटरी क्लब रायपुर रॉयल अध्यक्ष सोमनाथ अग्रवाल, सचिव राजीव मूंदड़ा, पीडीजी मेजर दीपक मेहता, पीडीजी रंजीत सिंह सैनी, इरफान बुखारी, सुनील अग्रवाल, विष्णु जिंदल, रवि सिंघल, मनीष अरोरा, संजीव राठी, योगेश बेरीवाल, अभिषेक पूर्थी, अनूप मूंधरा, अमित खंडेलवाल, रासु जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल,महेश नथानी रोटरी रायपुर क्वींस की अध्यक्षा श्रीमती निशा अग्रवाल, सचिव स्मिता सराफ, रोटरी रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, रोटरी रायपुर ईस्ट के अध्यक्ष धरम अग्रवाल, सचिव रोहित द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।