Home खेल शतकों की इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंचे जो रूट, किंग...

शतकों की इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंचे जो रूट, किंग कोहली हैं सबसे आगे

27
0

नई दिल्ली

इंग्लैंड ने अपने स्टार बल्लेबाज जो रूट के शतक के दम पर शुक्रवार रात एशेज 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी 393 रनों पर घोषित कर दी। रूट ने इंग्लिश टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ते हुए उन्होंने 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इस शतक के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। रूट का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 46वां शतक है और वह एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है।

एक्टिव क्रिकेटरों द्वारा सबसे ज्यादा शतक-

विराट कोहली- 75
जो रूट- 46
डेविड वॉर्नर- 45
स्टीव स्मिथ- 43
रोहित शर्मा- 43

जो रूट ने पहले ही मैच में किया बड़ा कारनामा, ठोका 30वां टेस्ट शतक

वहीं फैब-4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की करें तो यहां रूट स्टीव स्मिथ के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। रूट के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अब 30 शतक है, वहीं स्टीव स्मिथ 31 सेचुरी के साथ टॉप पर हैं। इस सूची में केन विलियमसन तीसरे तो विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में फैब-4 द्वारा सबसे ज्यादा शतक-

स्टीव स्मिथ- 31
जो रूट- 30
केन विलियमसन- 28
विराट कोहली- 28

2021 के बाद जो रूट ने फैब-4 द्वारा शतकों की इस सूची में गजब की रफ्तार पकड़ी है। लगभग दो साल पहले रूट इस सूची में 17 शतक के साथ चौथे पायदान पर थे, मगर अब लंबी छलांग लगाते हुए वह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। बात फैब-4 के अन्य तीन खिलाड़ियों की करें तो 2021 की शुरुआत में स्मिथ के नाम 26, केन विलियमसन के नाम 24 तो किंग कोहली के नाम 27 शतक दर्ज थे। विराट कोहली पिछले दो साल में रेड बॉल क्रिकेट में एक ही शतक लगा पाए हैं।